Pages

Sunday, April 20, 2014

AB modi aane wala hai

जिधर देखता हूँ तेरी तस्वीर नजर आती है....!
मुझे अपने भारत की बुलंद तक़दीर नजर आती हैं....!!
लोग कहते हैं कि अबकी बार मोदी सरकार....!
मुझे तो अगली हर सरकार मोदी सरकार नजर आती है..!!
कुछ तो असर हो रहा है, नमो तेरा ज़िक्र हर शहर मे हो रहा है.
जो बेफिक्र बैठे थे, सत्ता के नशे में, उनके सर में भी अब दर्द हो रहा है..
कितना दम है अब देखेंगे पाकिस्तानी बिल्ली में,
थोड़ा ठहरो अब शेरों का राजचलेगा दिल्ली में।
चप्पा-चप्पा भारत माँ के जयकारों सेगूंजेगा,
जर्रा-जर्रा इन्कलाब वाले नारों सेगूंजेगा ।
हर चौराहा गूंज उठेगा जन गण मन केनारों से,
संभव है तो देश बचालो भारत केगद्दारों से ।।
बहुत हो चुका भ्रष्टाचार..अब पँजा जाने वाला है,
भारत माँ की रक्षा करने
अब मोदी आने वाला है।
अब मोदी आने वाला है।

No comments:

Post a Comment